राजनीतिक

 जी-23 के नेताओं ने खुलकर किया मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन, उनके हाथ में पार्टी सुरक्षित रहेगी 

नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी के नए अध्‍यक्ष का चुनाव जैसे-जैस नजदीक आ रहा है। उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी के समर्थन में भी नेता अब खुलकर सामने आ रहे हैं। अभी तक एक प्रत्‍याशी के समर्थन में द‍िग्‍गज नेता खुलकर तारीफ या समर्थन नहीं कर पा रहे थे। लेक‍िन अब यह स‍िलस‍िला तेजी से शुरू हो गया है। कांग्रेस के द‍िग्‍गज नेताओं में शुमार और जी-23 समूह के सदस्‍य मनीष त‍िवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में खुलकर बयानबाजी की है। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव 17 को होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। 
कांग्रेस नेता तिवारी ने खड़गे की उम्‍मीदवारी को लेकर बयान द‍िया हैं, क‍ि वह पार्टी को अध्‍यक्ष के तौर पर स्‍थ‍िरता प्रदान करने में सक्षम हैं। एक अध्‍यक्ष के तौर पर कांग्रेस पार्टी ‘सुरक्ष‍ित हाथों में होगी। उन जैसे अध्‍यक्ष की कांग्रेस पार्टी को बेहद जरूरत है। उन्‍होंने खड़गे की उम्‍मीदवारी का खुलकर समर्थन क‍िया है, जबक‍ि जी-23 समूह के सदस्य शशि थरूर भी चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं। खड़गे और थरुर के बीच अध्‍यक्ष पद को लेकर सीधा मुकाबला है। 
तिवारी ने कहा क‍ि यदि सभी तथ्यों पर विचार और निष्पक्ष मूल्यांकन किया जाता है, तब खड़गे कांग्रेस की सेवा में समर्पि‍त नेताओं में से एक हैं। उन्‍होंने अपने जीवन के 50 साल से अधिक कांग्रेस पार्टी की सेवा में लगाए हैं। इन सभी मामलों में मेरा मानना ​​​​है, कि कांग्रेस पार्टी को खड़गे के रूप में ‘सुरक्षित हाथों’ की जरूरत है। उन्‍होंने कहा क‍ि खड़गे बेहद ही शांत व्यक्तित्व वाले नेता हैं, जो‍क‍ि पार्टी में सबसे निचले पदों पर रहकर आगे बढ़े हैं। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की क‍ि ज‍िस कांग्रेस को स्‍थिरता की जरूरत है, वहां न‍िश्‍च‍ित तौर पर उस प्रदान कर सकते हैं। 
बता दें कि त‍िवारी खड़गे के प्रस्‍तावकों में से एक हैं। त‍िवारी के साथ-साथ जी23 के एक अन्य नेता आनंद शर्मा भी प्रस्तावक हैं। गत 30 स‍ितंबर को खड़गे द्वारा दाख‍िल क‍िए गए नामांकन का समर्थन करने वाले अन्य पार्टी नेताओं में एके एंटनी, अशोक गहलोत, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, अभिषेक सिंघवी, अजय माकन, भूपिंदर सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह, तारिक अनवर, सलमान खुर्शीद, अखिलेश प्रसाद सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, वी नारायणसामी शामिल हैं। वी वैथीलिंगम, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, अविनाश पांडे, राजीव शुक्ला, सैयद नसीर हुसैन, रघुवीर सिंह मीणा, धीरज प्रसाद साहू, तरसेम चंद बागरी, पृथ्वीराज चव्हाण, कमलेश्वर पटेल, मूलचंद मीणा, दिलीप गज्जर, संजय कपूर और विनीत पुनिया आद‍ि प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं। 
तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी की पार्टी में हमेशा भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने हमेशा निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। उन्‍होंने भाजपा पर न‍िशाना साधकर पूछा क‍ि पार्टी में लोकतांत्रिक चुनाव आखिरी बार कब हुआ था। 
केंद्र द्वारा जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के मामले पर तिवारी ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है और मामले पर सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी। उन्होंने कहा क‍ि जम्मू और कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा… उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को कांग्रेस द्वारा लागू नहीं किया गया था। उन्‍होंने कहा क‍ि भारत की संविधान सभा, जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी शामिल थे, ने वहां अनुच्छेद 370 लागू किया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
De ce prăjiturile cu Reducerea reacțiilor exagerate Transformați-vă grădina într-un paradis verde cu plante laterale Cum să curăți Cum să scăpați de obrajii căzuți: 3 exerciții simple Beneficiile și riscurile consumului de Secretele fericirii: cum