सांसद हंस बोले, बाबा साहब का अपमान करने वाले भगवंत मान के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
जालंधर
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के सांसद हंसराज हंस ने वीरवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे भगवंत मान पर हमला बोला। हंस ने कहा कि मान ने बीते दिनों जालंधर में चुनाव प्रचार के दौरान बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर अपने गले में डाले हुई माला डालकर उनका अपमान किया है। इस कृत्य के लिए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग से भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की। सांसद ने कहा कि दलित समुदाय इस मामले को लेकर मान को कभी भी माफ नहीं करेगा हंस ने मोहब्बत का पैगाम बांटते हुए कहा कि सभी नेताओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि गुरु फकीरों की धरती पंजाब में चुनाव होते आए हैं और होते रहेंगे लेकिन आपस में मोहब्बत बनाए रखें। उन्होंने एसजीपीसी के एचएस धामी की तरफ से दिए गए बयान को लेकर कहा कि तेरे से तेरा यार बोलदा। धामी ने बीते दिनों बयान दिया था कि पंजाब में सिख चेहरा ही मुख्यमंत्री होना चाहिए। हंस ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जातीय राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धामी ने यह बयान किसी के दबाव में आकर और किसी दल विशेष को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए दिया है। यह पूरी तरह गलत है।
यह था मान से जुड़ा मामला
गत 24 जनवरी को आप पंजाब संयोजक और पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान चुनाव प्रचार के लिए जालंधर पहुंचे थे। उन्होंने घर-घर जाकर प्रचार किया था। इसी दौरान उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा को फूलमाला पहनाई थी।पंजाब लोक कांग्रेस के महासचिव जगदीश कुमार जस्सल ने एक वीडियो के साथ दावा किया था कि भगवंत मान ने अपने गले में पहनी माला को ही बाबा साहब की प्रतिमा को पहना दिया था। उन्होंने संबंधित वीडियो चुनाव आयोग को भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। आयोग ने इसे लेकर डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी और पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह से रिपोर्ट मांगी है।