अब प्रदेश कांग्रेस में विधायक दल की जिलेवार बनेगी टीम
भोपाल
वरिष्ठ विधायक डा.गोविन्द सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद अब कांग्रेस विधायक दल को भी मजबूत करने का काम होगा। इसके लिए जिलेवार टीम बनाई जाएगी। इसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता रहेंगे, जो विधायकों और नेता प्रतिपक्ष को फीडबैक देंगे। इसके आधार पर पार्टी विधानसभा में उठाए जाने वाले मुद्दे तय करेगी। वरिष्ठ विधायकों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। जिलेवार बैठकों का सिलसिला भी शुरू होगा।
विधायक अभी अपने स्तर पर जानकारियां जुटाते हैं और फिर उसके आधार पर विधानसभा में प्रश्न, ध्यानाकर्षण और शून्यकाल की सूचनाएं लगाते हैं। डा.गोविन्द सिंह का कहना है कि इस व्यवस्था में अब कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। जिलेवार टीम गठित करके उनसे जानकारियां ली जाएंगी। टीम के सदस्य सीधे विधायकों के संपर्क में रहेंगे और प्रदेश स्तर पर भी सूचनाएं देंगे।
इसका लाभ यह होगा कि जिले में कार्यकर्ताओं का एक नेटवर्क तैयार हो जाएगा और विधानसभा में उठाए जाने वाले मुद्दों के लिए आधार भी मिल जाएगा। वरिष्ठ विधायकों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ पहले ही विधायकों को अपने जिले की अन्य सीटों पर ध्यान देने के निर्देश दे चुके हैं। पार्टी ने तय किया है कि जिन सीटों पर कांग्रेस कम अंतरों से चुनाव हार रही है, उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए बूथ, मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ कमल नाथ ने सीधा संवाद करना भी प्रारंभ कर दिया है।
विधायक दल भेजेगा विधानसभा सचिवालय को सूचना
डा.गोविन्द सिंह को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने की विधिवत सूचना अब दल के स्थायी सचिव किशन पंत की ओर से विधानसभा सचिवालय को भेजेगी। इसके बाद सचिवालय की ओर से राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कराई जाएगी। इसके बाद डा.सिंह को नेता प्रतिपक्ष को उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाएं मिलेंगे। नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट मंत्री के समान सुविधाएं दी जाती हैं। उधर, पार्टी अब विधायक दल का मुख्य सचेतक भी नियुक्त करेगी। अभी यह जिम्मेदारी डा.सिंह के पास थी।