राजनीतिक

 राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जाने से परहेज कर रहे यूपी के विपक्षी दल 

लखनऊ । भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ चलने का निमंत्रण यूपी के विपक्षी दल समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं को नहीं सुहा रहा है। दरअसल कांग्रेस पार्टी की ओर से यह कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनने के लिए यूपी के गैर भाजपाई दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। लेकिन फिलहाल किसी भी नेता ने अभी तक अपनी सहमति नहीं दी है। उलटे उन्होंने ऐसा कोई निमंत्रण मिलने की बात से ही इनकार कर दिया है।
विदित हो कि भारत जोड़ो यात्रा आगामी तीन जनवरी को दिल्ली से लोनी बॉर्डर होते हुए यूपी के गाजियाबाद में प्रवेश करेगी। चार जनवरी को राहुल बागपत से शामली होते हुए हरियाणा में प्रवेश कर जाएंगे। प्रदेश में 110 किमी की पदयात्रा में शामिल होने के लिए राहुल ने बसपा सुप्रीमो मायावती सपा प्रमुख अखिलेश यादव रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समेत तमाम विपक्षी दलों को निमंत्रण दिया है। इसके पीछे कांग्रेस के रणनीतिकारों का मानना है कि यदि विपक्षी दलों के प्रमुख स्वयं या उनके प्रतिनिधि यात्रा में शामिल होंगे तो यह राजनीति में गेम चेन्जर साबित हो सकता है। इसी के मद्देनजर यूपी में यात्रा के कोऑर्डिनेटर सलमान खुर्शीद लगभग सभी विपक्षी दलों से संपर्क साध रहे हैं। इस बीच सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि अभी उन्हें न्योता नहीं मिला है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व्यस्त हैं और उनके पास किसी दूसरे की रैली में शामिल होने का समय नहीं है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो मायावती इस पर निर्णय लेंगी। रालोद के प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा का कहना है कि निमंत्रण का स्वागत है लेकिन यात्रा के दौरान पार्टी प्रमुख चौधरी जयंत विदेश जा रहे हैं। यात्रा के लिए अभी ऊपर से निर्देश नहीं मिला है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button