28 जनवरी 2026 राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि : पिछले कुछ समय से चल रही किसी पारिवारिक समस्या का समाधान मिलेगा, साथ ही अपने नजदीकी लोगों से चल रही गलतफहमियां भी आज दूर होंगी। परिवार के साथ धार्मिक तथा आध्यात्मिक क्रियाकलापों में भी शांतिपूर्ण समय व्यतीत होगा।
वृष राशि : परिवार में आपसी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे किसी की मध्यस्थता से दूर हो जाएंगे। घर में रिश्तेदारों के आगमन से चहल-पहल भरा माहौल रहेगा। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से धन संबंधी परेशानी भी हल हो जाएगी।
मिथुन राशि : आज पूरा दिन खुशियों से भरपूर और मनोबल बढ़ाने वाला रहेगा। अगर कोई आर्थिक समस्या चल रही है, तो उसे सुलझाने के लिए कुछ रास्ते भी खुलेंगे। युवाओं को भविष्य को लेकर बेहतर मौके मिलेंगे। नजदीकी संबंधियों के साथ मेल-मिलाप से भी खुशी होगी।
कर्क राशि : पिछले कुछ समय से किसी कार्य को लेकर चल रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। लोग आपके फैसलों की सराहना करेंगे। आप अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में भी काफी हद तक सफल रहेंगे। युवाओं को करियर से संबंधित कोई अवसर मिल सकता है।
सिंह राशि : पिछले कुछ समय से चल रही थकान भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए मनोरंजन और रुचिपूर्ण कार्यों में कुछ समय जरूर व्यतीत करें। लोगों से मेल-मिलाप रखने से नई जानकारियां भी हासिल होंगी। विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु विदेश जाने के प्रयासों में शुभ परिणाम मिलने की संभावना है।
कन्या राशि : आज दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी मांगलिक गतिविधि को लेकर चर्चा रहेगी और सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेंगे। युवाओं को करियर से संबंधित इंटरव्यू में सफलता मिलेगी। किसी खास मित्र से मुलाकात होगी।
तुला राशि : प्रियजनों से मुलाकात होगी। दैनिक गतिविधियों के साथ धार्मिक कार्यों में भी हिस्सा लेना आपको और अधिक सकारात्मक बनाएगा। धन निवेश करने के लिए समय उत्तम है, परंतु इससे संबंधित कोई भी कदम उठाने से पहले अनुभवी लोगों से विचार-विमर्श जरूर करें।
वृश्चिक राशि : आज अपने बारे में सोचें और अपने लिए काम करें। कभी-कभी थोड़ा स्वार्थी होना भी जरूरी है। अपनी प्रतिभा और योग्यता निखारने के लिए समय बहुत उपयुक्त है। काफी समय से अटका हुआ कोई कार्य आज हल हो सकता है।
धनु राशि : दिन सुखद व्यतीत होगा। अपने व्यक्तित्व को और निखारने का मौका मिलेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई निर्णय लेने जा रहे हैं, तो आज उस पर गंभीरता से विचार-विमर्श करें, आपका काम बन सकता है। विद्यार्थी पढ़ाई से संबंधित समस्याओं को पिता या पिता तुल्य व्यक्ति की मदद से सुलझाएं।
मकर राशि : सकारात्मक रहने से पिछले कुछ समय से चल रहा तनाव काफी हद तक समाप्त हो सकता है। किसी खास व्यक्ति के सहयोग से आप कोई निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। युवा वर्ग अपने लक्ष्य को लेकर सफल रहेंगे, रचनात्मक कार्यों में भी उनकी रुचि बढ़ेगी।
कुंभ राशि : किसी परेशानी का समाधान मिलने से राहत मिलेगी तथा भविष्य संबंधी फैसले लेने के लिए हिम्मत भी आएगी। आज किसी मूल्यवान वस्तु की खरीदारी संभव है। साथ ही नजदीकी लोगों के साथ मेल-मुलाकात के अवसर भी बनेंगे।
मीन राशि : आज अगर आप प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी डील कर रहे हैं, तो भविष्य में उससे लाभ होगा। कई कार्यों में व्यस्तता रहेगी और हर परिस्थिति में सामंजस्य बनाए रखेंगे। किसी संबंधी अथवा मित्र की समस्या सुलझाने में मदद करना आपको खुशी देगा।
यदि आपको सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, व्यवसाय, वास्तु सहित अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है या अपनी कुंडली, हस्त रेखा दिखवाना हो या अन्य कोई ज्योतिषीय परामर्श लेना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य संपर्क: 9171213357
अब माह के पहले शनिवार और रविवार को भोपाल में भी उपलब्ध रहेंगे। संपर्क करें : 9171213357, 9425665690


