प्रशासन ने नहीं दी सिविल सर्जन के पुतला दहन की परमीशन, भ्रष्टाचार अव्यवस्थाओं को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे सन्नी महाजन

सीहोर। हाईकोर्ट में गौरव सन्नी महाजन याचिका दायर करेंगे। भ्रष्टाचार अव्यवस्थाओं से घिरे जिला अस्पताल का मुददा अब हाईकोर्ट मेंं रखेंगे। गौरव सन्नी महाजन द्वारा प्रशासन से जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अशोक मांझी के पुतला दहन की परमीशन मांगी गई थी। प्रशासन के द्वारा महाजन की मांग को खारिज कर दिया गया। महाजन ने अब हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाने का निर्णय लिया।
महाजन ने कहा की शासकीय अस्पताल प्राईवेट कंपनी जैसा बन गया है भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं में डूब गया है। सत्ताधारी पार्टी का कोई स्थानीय पावरफुल नेता जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का संरक्षक बना हुआ है। कई बार ज्ञापन देने और मौखिक शिकायत करने के बाद भी जिला अस्पताल का बिगड़ा सिस्टम सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। जिला अस्पताल में पिछले कई वर्षो से रेडियोलॉजिस्ट पदस्थ नहीं होने के बावजूद ज्वाईन करते ही नऐ रेडियोलॉजिस्ट को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है।
आम नागरिकों को निजी क्लानिकों पर15 सौ से 25 सौ रूपये तक में प्राइवेट सोनोग्राफी करवानी पड़ रही है। महाजन ने कहा की जिला अस्पताल में छोटी से छोटी सर्जरी ऑपरेशन भी नहीं किए जा रहे है मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। अस्पताल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली 90 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट अस्पताल में रिफर किया जा रहा है। अस्पताल में एक्सपायरी डेट की ग्लूकोज की बोतल मरीजों को लगाई जा रही है। इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद भी जिम्मेदार सिविल सर्जन पर कोई कार्यवाहीं नहीं की गई है। महाजन ने कहा की जन समस्याओं का निराकरण नहीं होने और सिविल सर्जन के साथ अस्पताल के अन्य जिम्मेदार डॉक्टरों पर ठोस कार्रवाहीं नहीं होने और अन्य जनहितैशी सुविधाओं की मांग को लेकर जनहित याचिका हाईकोर्ट में लगाने का निर्णय लिया है इन्हीं मुददों लेकर नागरिकों के घर घर जाएंगे और हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे जिस के बाद मुख्यमंत्री को भेजेंगे।