Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

घर का शिवलिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र : पंडित प्रदीप मिश्रा

कुबेरेश्वर धाम में पहुंच रहे हैं हर दिन लाखों भक्त, जगह-जगह की गई है भक्तों के लिए पेयजल, भोजन प्रसादी की व्यवस्था

सीहोर। घर का शिवलिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है। घर में शिवलिंग होना जरूरी है। घर के शिवलिंग और मंदिर दोनों में अंतर है। आपको जब भी संकट आता है तो आप इसको याद करते हैं अपने घर के भगवान को, घर में शिवलिंग होना जरूरी है। ये बातें जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में जारी रुद्राक्ष महोत्सव 2024 के चौथे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि आज विश्व में एक ही जयकारा सुनाई देता है बोल बम का नारा है, भोलेनाथ हमारा है। भोले को मनाने के लिए तुम्हें कोई महान जतन करने की जरूरत नहीं है। बस एक लौटा जल ही हर समस्या का हल। यानी बाबा के शिवलिंग पर एक लौटा जल अर्पित कर दो, तुम्हारी सारी समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा और सारी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाएगी। कोई व्यक्ति तुम्हें साधु-संन्यासी बनने के लिए कहता है तो उन्हें कहना, मुझे माफ करो, तुम ही बन जाओ, भगवान शिव की पूजा बहुत सरल है। इधर सोमवार की शाम श्रीराम जन्म-भूमि के संघर्ष के इतिहास की भव्य प्रस्तुति की जाएगी।
भगवान सादगी की पूजन से प्रसन्न होते हैं-
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान को किसी भी आडम्बर या दिखावे की जरूरत नहीं है। भगवान आपकी सादगी की पूजन से प्रसन्न होते हैं। आप कितने ही सुंदर हो जाओ, लेकिन एक दिन ऐसा आता है जब आपकी काया ढल जाती है। आपका शरीर मुरझा जाता है। लेकिन भक्ति की शक्ति और विश्वास कभी कम नहीं होता। जिसका भगवान पर विश्वास है वह हमेशा सफलता पाता है।
न गर्मी की परवाह, न भूख की चिंता, बस कथा में रमे हैं भक्त-
रविवार को भी कथा के चौथे दिन पांडाल पूरा भराने के बाद भाव-विभोर होकर भक्त धूप, गर्मी की परवाह नहीं करते हुए जहां-तहां बैठकर कथा का रसपान कर रहे थे। भक्ति में तप जरूरी है। आग में जितना सोना तपता है उतना ही उसमें निखार आता है, उसी प्रकार साधु संत भी जितनी तपस्या करते हैं उतना निखार व तेजस्व आता है। कुबेरेश्वर धाम में हर दिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। पिछले चार दिनों में लाखों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर दर्शन किए एवं कथा सुनी। इधर भक्तों के लिए शहर के रेलवे स्टेशन, नदी चौराहे आदि पर भंडारे की व्यवस्था की गई है। वहीं जिला प्रशासन ने पुलिस सहायता केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, जनपद की ओर से पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था की गई है।
दी जाएगी प्रस्तुति-
विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सुबह से ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ हो जाता है। इसके अंतर्गत सुबह रुद्राक्ष अभिषेक, दोपहर में कथा और रात्रि में धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें श्रीराम मंदिर की संगीतमय महागाथा प्रस्तुति कराई जा रही है। इसमें राम जन्म-भूमि के संघर्ष के इतिहास की भव्य प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम में शेवानी संगीतमय महागाथा की प्रस्तुति देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sauļo degšana bez pēdām: 2025. gada 8. jūnijs: Kāpēc piparmētru tēja Ilgmūžība: idealas vietas 2025. gada 08.06.: Santehniķis atklāj atjautīgu triku, 2025. gada 06. augusts - Pasaku vakariņas: Perfekti saglabāti līdz pavasarim: kur pareizi uzglabāt kartupeļus dzīvoklī