सीहोर
बंशकार समाज ने किया नरसिंहखेड़ा पंचायत का स्वागत

सीहोर। नव निर्वाचित नरसिंहखेड़ा पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों का वरिष्ठ समाजसेवी संजय बनेले के नेतृत्व में सभी बंशकार समाज के लोगों ने नरसिंहखेड़ा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच श्यामलाल, उपसरपंच जयप्रसाद वर्मा, पंच बुलाटिया, दिलीप सिंह मालवीय, संतोष सागर, ज्वाला प्रसाद, सुरेश वर्मा, राकेश मालवीय, सुरेश वर्मा का साफा बांधकर पुष्पहारों से स्वागत सम्मान किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से संजय बनेले, शिवप्रसाद, संतोष सागर, अक्षय सागर, गिरिश कनासिया, अमन, अर्जुन आदि समाजजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।



