Newsआष्टासीहोर

आष्टा नगरपालिका का सम्मेलन : नगर विकास के अनेक बिंदु हुए सर्वसम्मति से पारित

आष्टा। नगरपालिका आष्टा का साधारण सम्मेलन नगरपालिका के सभाकक्ष में नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में एक दर्जन बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर सभी बिंदुओं को सर्वसम्मति से एकमत होकर पारित किए गए। नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता कि दृष्टि से डोर-टू- डोर कचरा संग्रहण हेतु, छोटा फायर वाहन क्रय, वर्ष 2023-24 हेतु मटेरियल को स्वीकृत कर निविदा दर आमंत्रित करने को स्वीकृति मिली। इसी प्रकार स्थानीय कृषि उपज मंडी के सामने स्थित एबीसी एवं डी ब्लॉक दुकानों की नीलामी की प्राप्त दरों को स्वीकार किया गया। नगरपालिका वर्षों से अल्प किराया राशि में संचालित दुकानों के किराए में वृद्धि करने संबंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति प्राप्त हुई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास स्थल के पास शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण करने, सिंचाई विभाग को रामपुरा डेम से पानी छोड़ने के संबंध में राशि दिए जाने को भी परिषद ने हरी झंडी दिखाई। इसी प्रकार सर्वसम्मति से बस स्टैंड में बुकिंग आॅफिस दुकान की नीलामी, साप्ताहिक हाट बाजार के चबूतरों की नीलामी करने को भी पारित किया गया।
कॉलोनी चौराहा अब परशुराम चौराहे से जाना जाएगा-
नपाध्यक्ष ने बताया कि शहरवासियों की मंशानुसार वार्ड क्रमांक 1 अलीपुर स्थित पीलीखदान बस्ती का नाम एपीजे अब्दुल कलाम करने, वार्ड 15 स्थित छात्रावास कालोनी का नाम भारत नगर करने, वार्ड 16 स्थित कॉलोनी चौराहे का नाम परशुराम चौराहा करने, कला तालाब चौराहे को लवकुश चौराहा करने, भोपाल नाका चौराहे को महाराणा प्रताप चौराहा करने संबंधी प्रस्ताव एकमत होकर सर्वसम्मति से निकाय स्तर पर प्रक्रिया पूर्ण कर शासन को प्रेषित करने हेतु पारित किया गया। नगर विकास के इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, उपाध्यक्ष सिद्दीका बी, सीएमओ एनके पारसनिया, पार्षदगण डॉ सलीम, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, राशिदा हुसैन, मेहमूद अंसारी, आरती नामदेव, शेख तस्कीन बी, नूरजहा, जाहिद गुड्डू, अनीता भट्ट, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, अंजली चौरसिया, लता मुकाती, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंती आदित्य तलनिकर, आयुषी भावसार, मनीष श्रीवास्तव, लेखपाल अनिरुद्ध नागर, यश कौशल, सुभाष सिसोदिया, अजय द्विवेदी, इसरार खा सहित अन्य नपा कर्मचारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button