
सीहोर। बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने गए एमपीईबी के सहायक यंत्री के साथ बुधनी के दबंग कांग्रेस नेता के दो बेटों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। इसमें सहायक यंत्री को चोटें भी आई है। इस गंभीर मामले की रिपोर्ट बुधनी थाने में दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी इस मामले की जांच की जा रही है। इधर एमपीईबी के अधिकारी-कर्मचारी इस मामले को लेकर बेहद नाराज हैं कि जब मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है तो अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई है।
एमपीईबी के इंजीनियर के साथ पिछले दिनों इछावर में हुई मारपीट एवं कुएं में फेंकने की घटना को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि अब बुधनी में सहायक यंत्री के साथ भी गाली-गलौच एवं जमकर मारपीट की गई है। जानकारी के अनुसार एमपीईबी बुधनी में पदस्थ सहायक यंत्री बसंत धुर्वे एवं उनके सहयोगी बुधनी में बकाया बिजली बिल की राशि की वसूली के लिए निकले थे। इसी दौरान ये अमित राजपूत एवं सुम्मी राजपूत के निवास पर भी गए। इनका बिजली बिल करीब 46516 रुपए बकाया था। सहायक यंत्री बसंत धुर्वे ने जब इस राशि को लेकर अमित राजपूत से कहा कि वे इसे जमा कराएं। इस पर अमित राजपूत ने उनसे ठीक से बात नहीं की। इसके बाद सहायक यंत्री सहित उनके साथियों ने कहा कि यदि बिजली बिल जमा नहीं कराएंगे तो उन्हें लाईट काटनी पड़ेगी। इतना सुनते ही अमित राजपूत एवं सुम्मी राजपूत भड़क गए और उन्होंने सहायक यंत्री बसंत धुर्वे के साथ गाली-गलौच करते हुए झूमाझटकी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि अमित राजपूत एवं सुम्मी राजपूत बुधनी के एक दबंग कांग्रेस नेता के बेटे हैं और इनका वहां पर होटल, ढाबा का व्यापार भी है।
बचाव में आए साथियों को दी जान से मारने की धमकी-
बुधनी थाने में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि जब बसंत धुर्वे के साथ मारपीट हो रही थी तब उनके साथ गए एमपीईबी के अन्य साथियों ने बीच-बचाव किया तो अमित राजपूत एवं सुम्मी राजपूत ने उन्हें भी धमकाया। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि यदि कोई भी घर के आसपास दिख गया तो उन्हें जान से खत्म कर देंगे। बसंत धुर्वे द्वारा एफआईआर में कहा गया है कि मारपीट के कारण बाएं गाल पर और आंख के पास चोंट आई है। घटना के बाद से उनका कान भी सुन्न हो गया है। बुधनी थाने में अमित राजपूत एवं सुम्मी राजपूत के खिलाफ भादवि की धारा 353, 332, 506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 8 मार्च की बताई जा रही है, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस जांच का हवाला दे रही है।
लगातार हो रही है एमपीईबी कर्मियों के साथ मारपीट-
एमपीईबी के अधिकारी-कर्मचारियों पर बिजली बिल की वसूली का दबाव है। वे बिजली बिलों की वसूली के लिए लगातार घूम रहे हैं, लेकिन उनके साथ मारपीट की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं। पिछले दिनों सीहोर जिले के इछावर में एमपीईबी के इंजीनियर को कुंए में फेंक दिया गया। इसके बाद एमपीईबी के कर्मचारियों के साथ सीहोर में भी बदसलूकी की गई और अब सहायक यंत्री बसंतु धुर्वे भी मारपीट का शिकार हो गए हैं।
इनका कहना है-
इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
– विकास खिची, थाना प्रभारी, बुधनी, जिला सीहोर