आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

जिला पंचायत सीईओ ने किया धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण

- शासन के निर्देशानुसार धान उपार्जन के दिए निर्देश

सीहोर। जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने जिले के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने आलमपुरा उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर उपार्जन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से धान उपार्जन के संबंध में जानकारी लेते हुए शासन के निर्देशानुसार उपार्जन के निर्देश दिए। उन्होंने अपनी उपज लेकर आए किसानों से भी चर्चा की। सीईओ हर्ष सिंह ने यह स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खरीदी के दौरान अनियमितता पाये जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
श्री सिंह ने सभी खरीदी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि कृषकों को खरीदी केन्द्र में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। सभी कृषकों की खरीदी का कार्य क्रमबद्ध तरीके से किया जाएं। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण धान की ही खरीदी की जाए। उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव निरंतर जारी रखा जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि किसानों की धान बारिश के कारण खराब नहीं होने पाए। श्री सिंह ने सीहोर मंडी स्थित खाद दुकान का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी एसके तिवारी एवं डीएमओ प्रशांत बामनकर भी उपस्थित रहे।
प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश-
श्री सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी उपार्जन केन्द्रों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी से कोरोनारोधी वैक्सीन के दोनों डोज लगाने की अपील करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव का सुरक्षित एवं कारगर उपाय कोविड वैक्सीनेशन ही है। जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वो अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंच कर टीका अवश्य लगवाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button