रेहटी। नगर के भारत अस्पताल में रविवार को निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में भोेपाल के विशेषज्ञ डॉक्टरोें द्वारा विभिन्न बीमारियों की जांचें की जाएंगी और जरूरी सलाह दी जाएगी। कैंप के आयोजन को लेकर भारत अस्पताल के संचालक दीपक चंद्रवंशी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि क्षेत्र के लोगों को अपनी बीमारियों केे इलाज के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े। इसके लिए नगर मेें भी एक सभी सुविधाओें से लैस अस्पताल की शुरूआत की गई है। अब हम यहीं पर भोपाल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच निःशुल्क कराएंगेे औैर उन्हें जरूरत के अनुसार दवाएं भी उपलब्ध कराएंगे। दीपक चंद्रवंशी ने बताया कि भोपाल के विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. दीपा पाटीदार जनरल फिजिशियन, डॉ सुयश भदौरिया जनरल मेेडिसिन, डॉ. पल्लवी अग्रवाल प्रसूति एवं महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ. रिषभ जोशी जनरल एवं लेप्रास्कोपिक सर्जन एवं डॉ. तरूण बघेल हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों की निःशुल्क जांच की जाएगी। कैंप का आयोजन रविवार 12 दिसंबर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक भारत अस्पताल में किया जाएगा।