सीहोर

परमार समाज ने किया नया विश्व रिकार्ड बनाने वाली मेघा परमार का स्वागत

एडवेंचर अकादमी स्थापित होगी-मेघा परमार

सीहोर। समाज में प्रतिभा और योग्यता की कमी नहीं है, कमी सिर्फ अवसर की है। यही अवसर मेघा को मिला, तो वे विश्व रिकार्ड बनाने वाली हमारे समाज की बेटी मेघा परमार जिसने वर्ष 2019 में माउंट एवरेस्ट फतह किया और अब समुद्र के अंदर 147 फीट गहराई तक पहुचने वाली प्रथम महिला के रूप में प्रसिद्ध हुई है। हमारे समाज की बेटी ने जिले का नाम रोशन का विश्व के पटल पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उक्त विचार शहर के छावनी स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर में आयोजित मेघा परमार के सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे परमार समाज के अध्यक्ष तुलसीराम पटेल ने कहे। इस मौके पर सम्मान प्राप्त करने वाली मेघा ने बताया कि आगामी दिनों में एडवेंचर अकादमी स्थापित करने की योजना है, जिसमें  प्रदेश सरकार की तरफ से पूरा सहयोग देने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि चल समारोह समिति के अध्यक्ष विष्णु परमार ने बताया कि यह समाज के लिए गर्व का विषय है कि मप्र शासन के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर मेघा परमार ने एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिले की रहने वालीं मेघा परमार ने 2019 में माउंट एवरेस्ट फतह किया था, ऐसा करने वालीं मप्र की पहली महिला बनीं थीं। वहीं अब मेघा ने 147 फीट (45 मीटर) की टेक्निकल स्कूबा डाइविंग कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। वह विश्व की पहली महिला हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट को फतह किया है और साथ-साथ टेक्निकल स्कूब डाइविंग में समुद्र के अंदर 45 मीटर की गहराई तक डाइव की है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान परमार समाज के अलावा बड़ी संख्या में यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं ने ग्राम भोजनगर की रहने वाली विश्व रिकार्ड स्थापित करने वाली मेद्या परमार का भव्य स्वागत किया। बधाई देने वालों में सुरज प्रसाद पटेल, चंदर सिंह पटेल, तुलसीराम पटेल, बने सिंह सर, महेन्द्र परमार, संतोष परमार विष्णु परमार, शेर सिंह परमार, शिव परमार, राजकुमार पटेल, विक्रम सिंह परमार, नंद किशोर परमार, विजय सिंह परमार, सतीश परमार, देव नारायण परमार, भगवान सिंह परमार, गजराज सिंह और गब्बर सिंह परमार आदि शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button