आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए विकासखण्ड स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जारी आदेश के अनुसार नसरूल्लागंज जनपद सदस्य एवं सरपंच, पंच के निर्वाचन के लिए नसरूल्लागंज तहसीलदार लाखन सिंह चौधरी को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नसरूल्लागंज नायब तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर को जनपद पंचायत सदस्य के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा नसरूल्लागंज नायब तहसीलदार आकाश महंत को जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
सरपंच/पंच के निर्वाचन के लिए पिपलानी कलस्टर के ग्राम पंचायत-पिपलानी, घुटवानी, ईटावाखुर्द, कुरिनयापुरा, रफीकगंज एवं बसंतपुरपांगरी के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मयूरेश मालवीय, उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नसरूल्लागंज को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र पिपलानी ग्राम पंचायत में प्राप्त किए जाएंगे। हमीदगंज कलस्टर के ग्राम पंचायत-मुहाई, हमीदगंज, बाईबोड़ी, कुमनतताल, मंझीखेड़ी एवं सुकरवास के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संजीव गोस्वामी, उपयंत्री जनपद पंचायत नसरूल्लागंज को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र हमीदगंज ग्राम पंचायत में प्राप्त किए जाएंगे।
गोपालपुर कलस्टर के ग्राम पंचायत- गोपालपुर, बचगांव, सीगांव, ईटारसी, ईटावाकलां, छीपानेर, बगवाड़ा एवं बड़नगर के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर आरएन महेश्वरी, ग्रा.वि.वि.अधिकारी नसरूल्लागंज को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र गोपालपुर ग्राम पंचायत भवन में प्राप्त किए जाएंगे।
वासुदेव कलस्टर के ग्राम पंचायत-वासुदेव, मगरियॉ, श्यामपुर, सेमलपानीकदीम, निमोटा, गोरखपुर के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अंकित सक्सेना, उपयंत्री कोलार जल संसाधन सीहोर को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र वासुदेव ग्राम पंचायत भवन में प्राप्त किए जाएंगे।चकल्दी कलस्टर के ग्राम पंचायत- चकल्दी, कोटरापिपल्या, पाठकलाई, अमीरगंज, ढॉबा, खजूरी, नरेला के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एनके श्रीवास्तव, उपयंत्री कोलार नहर नसरूल्लागंज को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र चकल्दी ग्राम पंचायत भवन में प्राप्त किए जाएंगे।
लाड़कुई कलस्टर के ग्राम पंचायत-लाड़कुई, आंवाकदिम, टिकामोड़, भिलाई, झाली, सिंहपुर, डाबरी के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दीपक भाटी, उपयंत्री कोलार जनपद पंचायत नसरूल्लागंज को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र लाड़कुई ग्राम पंचायत भवन में प्राप्त किए जाएंगे। भादाकुई कलस्टर के ग्राम पंचायत-पाचौर, लाचौर, पलासीकलां, छापरी, भादाकुई, गुलरपुरा, छिदगांव, मौजी के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. मनोज बलोदिया, पशुचिकित्सा अधिकारी नसरूल्लागंज को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र भादाकुई ग्राम पंचायत भवन में प्राप्त किए जाएंगे। वालागांव कलस्टर के ग्राम पंचायत-चौरसाखेड़ी, धौलपुर, वालागांव, हालियाखेड़ी, गिल्लौर, सातदेव के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पंकज साहू, उपयंत्री जनपद पंचायत नसरूल्लागंज को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र वालागांव ग्राम पंचायत भवन में प्राप्त किए जाएंगे। नीलकंठ कलस्टर के ग्राम पंचायत-सीलकंठ, नीलकंठ, चींच, छीदगाव, कॉछी, आबांजदिद, खड़गांव के लिए सहायक रिटर्निंग व्हीडी वामने, उपयंत्री कोलार नहर नसरूल्लागंज को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र नीलकंठ ग्राम पंचायत भवन में प्राप्त किए जाएंगे। दिगवाड़ कलस्टर के ग्राम पंचायत-बोरघाटी, चंद्रपुरा, दिगवाड़, महागांवजदिद, श्यामुगांव, बाबरी, डिमाबर के लिए सहायक रिटर्निंग एनके तिवारी उपयंत्री पीडब्लूडी नसरूल्लागंज को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र दिगवाड़ ग्राम पंचायत भवन में प्राप्त किए जाएंगे। राला कलस्टर के ग्राम पंचायत खात्याखेड़ी, तिलाड़िया, पाडलिया, सोंठिया, राला, नंदगाव, हाथीघाट, रिठवाड़, जोगला के लिए सहायक रिटर्निंग अशोक पटेल उपयंत्री जनपद पंचायत नसरूल्लागंज को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र मॉडल क्ल्स्टर कक्ष शा. उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राला में प्राप्त किए जाएंगे। बोरखेड़ाकलां कलस्टर के ग्राम पंचायत रिछाड़ियाकदीम, निम्नागांव, चादाग्रहण, खरसानिया, बोरखेड़ाकलां के लिए सहायक रिटर्निंग महेन्द्र तिवारी उपयंत्री जनपद पंचायत नसरूल्लागंज को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र बोरखेड़ाकलां ग्राम पंचायत भवन में प्राप्त किए जाएंगे।सतराना कलस्टर के ग्राम पंचायत-सतराना, खनपुरा, तजपुरा, चिचलाकलां, आगरा, सोयत, कलवाना के लिए सहायक रिटर्निंग राकेश कुशवाह, उपयंत्री जनपद पंचायत नसरूल्लागंज को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र सतराना ग्राम पंचायत भवन में प्राप्त किए जाएंगे।
इनके साथ ही प्रमोद गायकवाड़, व्याख्याता पॉलीटेक्निक कॉलेज नसरूल्लागंज, मोहनिस जैन, व्याख्याता पॉलीटेक्निक कॉलेज नसरूल्लागंज एवं आनंद कुमार, व्याख्याता पॉलीटेक्निक कॉलेज नसरूल्लागंज, को रिजर्व में रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button