Sehore News : नगर पालिका के दैवेभो कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

सीहोर। सीहोर नगर पालिका में वर्षों से कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियोें की विभिन्न मांगों कोे लेकर नगरपालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया। मध्यप्रदेश कार्यभारित कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महेश महेश्वरी ने बताया कि ज्ञापन में हमारी 6 सूत्रीय मांगें हैं, जिनको लेकर सीएमओ को अवगत कराया गया है। सीएमओ ने एक सप्ताह में मांगों कोे पूरा करनेे का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपाने वालों में महेश महेश्वरी, जीवन सिंह विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, दिनेश खत्री, प्रकाश पवईया, दीपक यादव, गणेश यादव, अमीन चन्द, कृष्णकांत यादव, अनुराग राठौर, राकेश मांझी, राजेश जांगडे, राम सिंह मेवाड़ा, संतोष यादव, अरविन्द मेवाड़ा, माखन मेवाड़ा, धरम सिंह मेवाड़ा, मोज्जम, अनीस खान, सतेेन्द्र राठौर, अजय राठौर, तिलक वर्मा, कैलाश सूर्यवंशीय, आनन्द यादव, दीपक गोस्वामी, आनन्द राठौर, मोहन यादव, ओम प्रकाश बरेठा, गुड्डू भाई, दुलारे यादव, प्रकाश भारती, मुस्थाया, शैलेन्द्र चैहान, हरीश सोलंकी, गोलू गौर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।