
सीहोर-रेहटी। जो राज्य सरकार प्रधानमंत्री को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती उस सरकार को राज्य में रहने का कोई अधिकार नहीं है। पंजाब के हुसैनीवाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रास्ते में प्रदर्शनकारियों का आ जाना कोई सुरक्षा में हुई मामूली चूक नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस नेतृत्व के इशारे पर देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा रचा गया सुनियोजित षड्यंत्र है। इस घटना से साबित हो गया है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार देश के संवैधानिक संघीय ढांचे और सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को देश की जनता से माफी मांगते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के अध्यक्ष रवि मालवीय ने कही।
जगह-जगह हुआ महामृत्यंजय और अभिषेक-
भाजपा द्वारा जिलेभर के मंडलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए महामृत्युंजय का जाप एवं भगवान शिव का अभिषेक किया गया। इस दौरान सभी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओें ने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना की। इधर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस भी निकाला गया। जिला मुख्यालय पर निकाला गया मशाल जुलूस मनकामेश्वर मंदिर से कोतवाली चौराहे तक निकाला गया। इस दौरान विधायक सुदेश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार सहित भाजपा के पदाधिकारी, नेतागण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।