
सीहोर। युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्वरोजगार-रोजगार मेला टाउन हॉल में आयोजित किया गया। मेले में 100 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। जिले 6875 हितग्राहियों को 36 करोड़ 75 लाख 21 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया।
रोजगार मेले का शुभारंभ सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर तथा सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह ने किया। इस अवसर पर सीहोर विधायक सुदेश राय तथा आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नए क्षेत्र तथा नए अवसरों की तलाश के साथ ही कई नई योजनाएं बनाकर युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार दिवस के अवसर पर जिले के 6875 हितग्राहियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के माध्यम से युवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरे लोगों को भी रोजगार देने वाले बने। विधायक श्री राय तथा श्री मालवीय ने हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए।
गंभीरता से किए जा रहे हैं प्रयास-
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने कहा कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरी गंभीरता से जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। रोजगार दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा तथा सुना गया। इस अवसर पर सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता एवं कमलेश कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
6875 युवाओं को स्वरोजगार-रोजगार-
जिले के 6875 हितग्राहियों को 36 करोड़ 75 लाख 31 हजार रूपए की राशि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृत की गई। इसमें मुद्रा योजना के तहत 5094 हितग्राहियों को 24 करोड़ 64 लाख रुपए, पीएम स्वनिधि योजना के तहत 610 हितग्राहियों को 83 लाख 40 हजार, एनआरएलएम के 420 समूहों को 8 करोड़ 5 लाख 12 हजार, यूएलएम के तहत 71 हितग्राहियों को 94 लाख 50 हजार, एनयूएलएल के 35 समूहों को 54 लाख 56 हजार, सीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत 594 हितग्राहियों को 59 लाख 40 हजार तथा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के तहत फाइव वन हितग्राहियों को एक करोड़ 14 लाख 33 हजार रुपए ऋण राशि स्वीकृत की गई है।
रोजगार मेले का आयोजन-
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक 72 रोजगार मेले आयोजित किए गए। इन मेलों में 4582 युवक-युवतियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया तथा 2842 युवक-युवतियों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इसी तरह स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 3612 युवक-युवतियों को 11 करोड़ 5 लाख 61 हजार रुपए ऋण राशि स्वीकृत की गई। इसमें 10 करोड़ 75 लाख 59 हजार रूपए की ऋण राशि वितरित की गई।
कंपनियों के स्टॉलों का किया निरीक्षण-
नगर के टाउन हॉल परिसर में 12 जनवरी को स्वरोजगार-रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में अनेक कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाए गए। कंपनियों द्वारा युवाओं का पंजीयन किया गया तथा प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने रोजगार मेले में आई कंपनियों के कर्मचारियों से युवक-युवतियों को रोजगार देने के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और उन्हें जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कहा।
रोजगार मेले में आए 444 युवक-युवतियों का प्रारंभिक चयन कर 74 को मिली नौकरी
उद्यम क्रान्ति रोजगार दिवस के अवसर पर टाउन हॉल परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में 15 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 444 युवक-युवतियों का प्रारंभिक चयन किया गया एवं 74 आवेदकों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए। मेले में शिवशक्ति बायो प्लांटेक भोपाल ने 16 युवक-युवतियों का प्रारंभिक चयन कर 10 युवक-युवतियों को ऑफर लेटर प्रदान किए। इसी प्रकार सेल मैन्युफेक्चरिंग कंपनी मेहतवाड़ा ने 7 का प्रारंभिक चयन कर 7 को, ट्राईडेट ग्रुप बुदनी ने 13 का प्रारंभिक चयन कर 6 को, वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी ने 12 का प्रारंभिक चयन कर 6 को, लॉयन फेब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड सीहोर ने 9 का प्रारंभिक चयन कर 9 को, सेनापति सिक्योरिटी सर्विसेस सीहोर ने 32 का प्रारंभिक चयन कर 7 को, भारतीय जीवन बीमा निगम ने 51 का प्रारंभिक चयन कर 1 को, वेल्सपन इंडिया प्रा.लि. भोपाल ने 16 का प्रारंभिक चयन कर 2 को, मारूति नंदन आईटी एकेडमी सीहोर ने 30 का प्रारंभिक चयन कर 6 को, नेक्सटजी प्रा.लि. ने 11 का प्रारंभिक चयन कर 4 को, आइसेक्ट रोजगार मंत्र वाल्वो आयशर प्लांट भोपाल ने 37 का प्रारंभिक चयन कर 8 को, बेस्टिज प्राइवेट लिमिटेड सीहोर ने 120 का प्रारंभिक चयन कर 8 युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान किया। यह रोजगार मेला जीएम डीआईसी अशोक श्रीवास्तव एवं जिला रोजगार अधिकारी श्याम कुमार धुर्वे द्वारा आयोजित किया गया।
अंकुर अभियान के तहत किया गया पौधारोपण-
रोजगार मेले के अवसर पर सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय एवं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने टाउन हॉल परिसर में अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया। पौधारोपण के साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।