रेहटीसीहोर

ट्यूबवेल की मोटर एवं मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी पकड़ाए

- रेहटी थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

रेहटी। किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवेल एवं कुओं से चोरी होने वाली मोटर के साथ रेहटी पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की है।
जानकारी के अनुसार रेहटी तहसील के कई गांवों से लगातार खेतों में लगे ट्यूबवेल एवं कुओं से मोटर पंपों के चोरी होने की शिकायतें दर्ज हो रही थी। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव व एसडीओपी बुधनी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के नेतृथ्व में टीम बनाई गई। इसकी जिम्मेदारी एसआई एवं सलकनपुर चौरी प्रभारी राजू मकोड़ को दी गई। दरअसल पिछले दिनों संजीव कुमार बसंल पिता विलेतीराम बसंल निवासी ग्राम बायां द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि ग्राम बायां में शिवशक्ति चावल मील के पास स्थित उनके बोरवेल से अज्ञात चोरों ने मोटर निकाल ली। शिकायत के बाद मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। मुखबिर ने रेहटी पुलिस को सूचना दी कि दो अज्ञात व्यक्ति किसी कवाड़ी के पास मोटर बेचने की फिराक में है। सूचना पर रेहटी पुलिस की टीम ने जाकर दो लोगों को पकड़कर उन्हें चौकी लाकर पूछताछ की। इसमें आरोपियों ने मोटर चोरी करना कबूल किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, सलकनपुर चौकी प्रभारी एसआई राजू मकोड़, एएसआई सूरज सिंह सल्लाम, मनोक परते, आदर्श गजभिये, धर्मेंद्र यादव, रामवीर यादव की सराहनीय भूमिका रही। इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Τίτλος: "Ημερομηνία 20 Οκτωβρίου 2025: Παρουσίαση Τελευταίων Ανακαλύψεων 2025/10/20/5-iq-15 στα ελληνικά Ημερομηνία 20/10/2025: Η επιστροφή του 1671 Ημερομηνία 2025/10/20/5-iq-16: Οδηγός στον Το παιχνίδι της 20ης Οκτωβρίου 2025: Το ταξίδι της