खेल
बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने खेली दमदार पारी
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को सात मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन ल्यूक वुड और आदिल रशीद ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट पर 158 रन ही बनाने दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 41 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे एलेक्स हेल्स के शानदार फिफ्टी की बदौलत पाकिस्तान द्वारा मिले लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को तीन साल बाद इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी का मौका मिला। हालांकि उनके लिए इंग्लैंड की टीम के सभी रास्ते लगभग बंद हो चुके थे, लेकिन टीम के खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के चोटिल होने से उनके लिए रास्ते खुले और उन्हें 41 महीने बाद टीम में वापसी करने का मौका मिला।