खेल

BCCI सचिव जय शाह का कार्यकाल बढ़ा

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। एसीसी की शनिवार को हुई वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। एसीसी ने ट्वीट में लिखा, ''एसीसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नर्णिय लिया है कि एसीसी अध्यक्ष के रूप में जय शाह का कार्यकाल और कार्यकारी बोर्ड के साथ-साथ उसकी समितियों का कार्यकाल 2024 तक जारी रहेगा।

शाह ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी, जिससे वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बने थे। एजीएम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एसीसी का मुख्य ध्यान इस क्षेत्र में खेल के विकास को आगे बढ़ाने पर होगा। शाह ने कहा, '' हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, विशेष रूप से महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के साथ हमारा ध्यान एसीसी द्वारा इस क्षेत्र में साल भर आयोजित होने वाले कई जमीनी स्तर के टूर्नामेंटों पर होगा।'' उन्होंने कहा, ''उम्मीद है कि हमने महामारी को पीछे छोड़ दिया है और मैं इस बात को लेकर उत्सुक हूं कि हम एसीसी को यहां से मजबूती से आगे बढ़ने में मदद करेंगे।'' शाह के कार्यकाल विस्तार का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने किया था और एसीसी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनके नामांकन का समर्थन किया।

एशिया क्रिकेट विश्व कप 2022 का श्रीलंका में 27 अगस्त से आगाज होगा और 11 सितंबर को समापन होगा। एसीसी की शनिवार को हुई वार्षिक आम बैठक में एशिया कप 2022 की तारीख तय की गई। टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा, जिसका क्वालीफायर चरण 20 अगस्त  से शुरू होगा। कोरोना महामारी के कारण दो बार स्थगित होने से पहले श्रीलंका  को मूल रूप से 2020 में टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी। तमाम चीजों के बाद  श्रीलंका ने 2022 संस्करण की मेजबानी करने के अपने अधिकारों को बरकरार  रखा। वहीं पाकस्तिान के एशिया क्रिकेट वश्वि कप के 2023 संस्करण  की मेजबानी करने की उम्मीद है। एसीसी की एजीएम में कतर क्रिकेट एसोसिएशन को एक एसोसिएट सदस्य से पूर्ण सदस्य का दर्जा देने का भी निर्णय लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button