बाल-बाल बचा तुर्किये के क्लब के लिए खेलने वाला घाना का फुटबॉलर क्रिस्टियन अतसू..
चेल्सी और न्यूकैसल की अग्रिम पंक्ति के पूर्व खिलाड़ी क्रिस्टियन अतसू को तुर्किये में आए भयानक भूकंप के बाद मलबे के ढेर से सुरक्षित निकाल लिया गया है। घाना फुटबाल संघ ने ट्विटर पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। वह तुर्किये के क्लब हैतिसपोर के लिए खेलते हैं।एक दिन पहले क्लब के प्रवक्ता ने कहा था कि संभवत: अतसू उस आवासीय इमारत में थे, जो 7.8 स्तर के भूकंप के बाद भरभराकर गिर गई थी। घाना फुटबाल संघ के ट्वीट से पहले अतसू की कोई खैर खबर नहीं मिल रही थी। बाद में घाना फुटबाल संघ ने कहा कि हमें कुछ सकारात्मक खबर मिली है कि अतसु को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया गया है।उनका इलाज चल रहा है लेकिन अभी यह पता नहीं चला कि उनके कितनी चोट आई है। 31 साल के खिलाड़ी अतसू पिछले साल हैतिसपोर क्लब में शामिल हुए थे। ये भूकंप इतना भयानक था कि तुर्किये में छह हजार से ज्यादा इमारतें गिर गईं और कड़ाके की सर्दी के बीच राहतकर्मी मलबे के ढेर से लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं।