मप्र के दिव्यांश ने स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीते
30वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू चौंपियनशिप का समापन
भोपाल। राजधानी में खेली जा रही 30वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू चौंपियनशिप में मप्र ने बुधवार को मप्र टीम के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मप्र ने एक स्वर्ण पदक, दो रजत व दो कांस्य सहित कुल पांच पदक जीते। इस तरह मप्र के दल ने इस चौंवियनशिप में मप्र अब तक तीन स्वर्ण, तीन रजत व तीन कांस्य सहित कुल नौ पदक जीत चुका है।
मप्र वुशू संघ के तत्वावधान में पुलिस अकादमी के भौरी स्थित परिसर में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। बुधवार को मप्र के दिव्यांश गुप्ता ने पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत डबल वैपन रुटिन के इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। इस इवेंट में मणिपुर के खिलाड़ी ने रजत व एसएससीबी के खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीते। दिव्यांश ने मंगलवार को भी दो पदक जीते थे। इसे इवेंट के महिला वर्ग में मप्र की पूर्णिमा रजक ने रजत पदक जीता। मणिपुर की पुष्पा देवी ने स्वर्ण व कर्नाटक की कुसुम ने कांस्य पदक जीता। पूर्णिमा रजक ने भी मंगलवार को स्वर्ण पदक जीता था।
दाउसू पुरुष वर्ग में रोहित जाधव ने प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया। इस इवेंट में एसएसएसीबी के सूरज सिंह व शशि तमांग ने रजत पदक जीता। जांसू महिला वर्ग में मप्र के खाते में दो पदक आए। भूरक्षा दुबे ने रजत पदक व साक्षी जाटव ने कांस्य पदक जीता। इस इवेंट में अरुणांचल प्रदेश की मर्सी एनगोमेन ने स्वर्ण पदक जीता।
मप्र वुशू संघ की सचिव सारिका गुप्ता ने बताया कि हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस चौंपियनशिप में देश भर 42 राज्य व यूनिट के 1200 से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी चौम्पियनशिप का औपचारिक समापन 9 दिसंबर को सायंकाल 3रू00 बजे पुलिस अकादमी भौरी, भोपाल में करेंगे।