खेल

विराट कोहली पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी का विवादित बयान, उठाए खेलने पर सवाल

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले काफी समय से अपनी बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों ही फार्मेट में वह रन बनाने का जूझते नजर आए। हालिया इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहित अफरीदी ने कोहली के एटिट्यूट पर सवाल उठाया है। अफरीदी ने विराट को लेकर बात करते हुए कहा, "क्रिकेट में एटिट्यूट सबसे ज्यादा मायने रखती है। यही वो एक चीज है जिसके बारे में मैं सबसे ज्यादा बात करता हूं। क्या आपके अंदर क्रिकेट को लेकर वो एटिट्यूट है या फिर नहीं। वो कोहली जो अपने करियर की शुरुआत में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बनने के लिए खेला करते थे क्या अब भी वह उसी प्रेरणा के साथ अपनी क्रिकेट को खेल रहे हैं।"

विराट ने इस साल 3 टेस्ट की पांच पारियों में महज 189 रन बनाए हैं जिसमें सर्वाधिक स्कोर 79 रन का रहा है। 6 वनडे मैच खेलने के बाद 23 की औसत से उनके खाते में 142 रन हैं जिसमें 65 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही है। टी20 की बात करें तो 2 मैच में 69 रन बनाए हैं। आइपीएल के 15वें सीजन में 16 मैच खेलने के बाद कोहली ने 341 रन बनाए जिसमें 3 बार वो शू्न्य पर आउट हुए और औसत 22 का रहा। कोहली को लेकर अफरीदी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अब वह बस आराम करने और वक्त काटने की सोच रखते हैं। "यह एक बहुत ही बड़ा सवाल है। उनके पास क्लास है लेकिन क्या वह अब वापस तो नंबर एक खिलाड़ी बनना भी चाहते हैं। या फिर उनको ये तो नहीं लगने लगा कि उन्होंने जीवन में सारी चीजों को हासिल कर लिया है। अब तो बस जीवन में आराम से रहिए और वक्त काटिए यह सब कुछ सिर्फ एटिट्यूट पर ही निर्भर करता है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button