हार्दिक पांड्या का बुलेट थ्रो, नो बॉल पर रन आउट हुए तिलक वर्मा! हर कोई हुआ हैरान
नई दिल्ली
GT vs MI, IPL 2022: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच आईपीएल 2022 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी शानदार फील्डिंग के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी। हार्दिक ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा को बुलट थ्रो के दम पर रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हार्दिक पांड्या की इस शानदार फील्डिंग को देखने के बाद हर कोई हैरान था। बता दें, मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन, रोहित शर्मा और टिम डेविड की शानदार पारियों के दम पर गुजरात के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा है।
फील्डिंग में चमके हार्दिक पांड्या
पारी का 19वां ओवर लेकर आए लॉकी फर्ग्युसन ने दूसरी गेंद नो बॉल डाली। धीमी गेंद डालने के प्रयास में वह फुलटॉस डाल बैठे और गेंद तिलक वर्मा की कमर के ऊपर गई। तिलक वर्मा मिड ऑफ पर शॉट खेलकर एक रन चुराना चाहते थे, मगर वहां मौजूद हार्दिक पांड्या एकदम तैयार थे। हार्दिक ने बॉल उठाते ही बॉर्ल्स एंड पर थ्रो मारा और गेंद सीधा विकेट पर जाकर लगी। हार्दिक पांड्या की इस शानदार फील्डिंग देखने के बाद तिलक वर्मा, गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों समेत फैंस भी हैरान थे।