IND vs SA: पूर्व चयनकर्ता प्रमुख ने बताया, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कितने अंतर से टेस्ट सीरीज जीतेगी टीम इंडिया
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम आठवीं बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई है। लेकिन टीम इंडिया पिछली सात सीरीज में अबतक एक बार भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर पाई है। हालांकि पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम को लगता है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस बार दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का 'सुनहरा अवसर' है। सबा करीम ने साथ ही यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम कितने अंतर से टेस्ट सीरीज जीतेगी।
पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख ने स्पोर्ट्स टाइगर के साथ बातचीत में कहा, 'दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हम या तो 2-0 से या फिर 2-1 (टेस्ट में) जीतेंगे। वनडे में हम वैसे भी काफी बेहतर हैं। यह बेहद मजबूत (बेंच स्ट्रेंथ) है और इसका सबूत उनके द्वारा ऑस्ट्रेलिया में दिखाया गया था। हम अपने नियमित खिलाड़ियों में से पांच या छह के बिना चौथा टेस्ट जीते थे। इससे पता चलता है कि भारत के पास कितनी ताकत है। मैं इस बार भी यही उम्मीद करता हूं और हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है। साथ ही हमारे पास कुछ संभावित शानदार युवा भी हैं जो टीम में हैं।'