श्रीलंका के खिलाफ इंडिया टीम का ऐलान,पुजारा-रहाणे ईशांत और ऋद्धिमान आउट
नई दिल्ली
श्रीलंका के खिलाफ टी20 एवं टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. दोनों खिलाड़ी हालिया समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. पुजारा-रहाणे के अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.
रणजी ट्रॉफी खेलें पुजारा-रहाणे
चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा करते हुए कहा, 'भारत आधिकारिक तौर पर ट्रांजिशन फेज में प्रवेश कर चुका है. टेस्ट टीम में रहाणे, पुजारा, इशांत और साहा नहीं हैं. अब विहारी, गिल और श्रेयस को बैक करने का समय आ चुका है.'
चेतन शर्मा ने कहा, 'हमने पुजारा, रहाणे, साहा, इशांत से रणजी ट्रॉफी खेलने का अनुरोध किया है. हमने रहाणे-पुजारा से कहा है कि दो टेस्ट मैचों के लिए उन पर विचार नहीं करेंगे. हम किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं कर रहे हैं. रन बनाएं, विकेट लें और देश के लिए खेलें मुझे उम्मीद है कि वह जबर्दस्त वापसी करेंगे.'
पहले उपकप्तानी छिनी, अब टीम से OUT
पिछले 12 महीने रहाणे के चुनौतीपूर्ण रहे थे. साल 2021 में 33 वर्षीय रहाणे ने 13 टेस्ट मैचों में 20.83 की निराशाजनक औसत से महज 479 रन बनाए थे. नतीजतन उन्हें खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के उप-कप्तान के रूप में हटा दिया गया था. अब टेस्ट टीम से भी उनकी फिलहाल के लिए छुट्टी हो गई है.
पुजारा की दीवार में भी लगी सेंध
साल 2021 में चेतेश्वर पुजारा ने 14 टेस्ट में 28.08 की औसत से 702 रन बनाए थे. इस दौ उन्होंने छह अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 34.17 का रहा. खराब स्ट्राइक रेट के लिए उन्हें कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. ईशांत शर्मा की बात की जाए, तो उनका फॉर्म भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा है और वह फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे हैं. वहीं, ऋद्धिमान साहा की बढ़ती उम्र को देखते हुए बीसीसीआई ने केएस भरत के साथ जाने का फैसला किया है.
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम: रोहित (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (होने पर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.