खेल

IPL 2022: Purple Cap की रेस में युजवेंद्र चहल का दबदबा कायम, टॉप-5 में 4 भारतीय शामिल

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 में आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) अब भी सीजन के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। चहल ने 7 मैचों में अब तक 18 विकेट झटके हैं और इस समय पर्पल कैप (IPL 2022 Purple cap) उन्हीं सिर पर सजी हुई है। रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए लीग के 37वें मैच के बाद IPL 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में चहल और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का बर्चस्व बना हुआ है।

कुलदीप का नाम इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर है, जो 7 मैचों में 13 विकेट चटकाने में सफल हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन 7 मैचों में 15 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है। आईपीएल के इस सीजन के पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का भी नाम है, जिन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट निकाले हैं। ब्रावो कई बार पर्पल कैप की रेस में रहे हैं और वे एक बार विजेता भी रहे हैं।

वहीं, उमेश यादव इस समय पर्पल कैप की रेस में पांचवें पायदान पर हैं, जो पहले कुछ मैचों में नंबर वन पर थे। पिछले कुछ मैच उनके अच्छे नहीं गुजरे हैं और चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विकेट निकाले हैं। IPL 2022 के Purple Cap की रेस में टॉप-5 में अगर ब्रावो को छोड़ दें तो इस समय 4 भारतीय गेंदबाजों का दबदबा बना हुआ है। इनमें से दो तो स्पिनर और दो पेसर शामिल हैं।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button