IPL Auction 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ में खरीदे 7 खिलाड़ी…
IPL Auction 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस ऑक्शन में अपने 25 खिलाड़ियों के कोटे को पूरा कर लिया है। टीम ने इस ऑक्शन में सात खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें विल जैक्स और रीस टॉपली के रूप में दो विदेशी खिलाड़ी हैं। बाकी पांच भारतीय खिलाड़ी हैं।
फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन शानदार रहा था। टीम लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रही थी। फिर प्लेऑफ में राजस्थान से दूसरे क्वालीफायर में हार गई थी। मिनी ऑक्शन में इस टीम ने सबसे कम पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया था।
इनमें से किसी भी खिलाड़ी की जगह टीम में पक्की नहीं थी। हालांकि, इस ऑक्शन में आरसीबी ने ज्यादा दिलचस्पी भी नहीं दिखाई और कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर बोली लगाई। आरसीबी की टीम अब भी कागज पर बेहद संतुलित नजर आ रही है।
ट्रेड में खरीदे खिलाड़ी: कोई नहीं
कुल स्लॉट खाली थे: 7 (ऑक्शन में भी इतने ही खरीदे)
विदेशी खिलाड़ियों के लिए कितनी जगह खाली जगह थी: 2 (ऑक्शन में इतने ही खिलाड़ियों को खरीदा)
ऑक्शन से पहले टीम: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश
ऑक्शन में खरीदे खिलाड़ी: सोनू यादव (ऑलराउंडर), अविनाश सिंह (गेंदबाज), राजन कुमार (गेंदबाज), मनोज भंडागे (ऑलराउंडर), विल जैक्स (ऑलराउंडर), हिमांशू शर्मा (गेंदबाज), रीस टॉपली (गेंदबाज)।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब ऐसी दिखती है