खेल
रायपुर के ईशान और गोवा की तनिशा की जोड़ी ने जीता बैडमिंटन स्पर्धा

रायपुर
18 से 23 जनवरी तक लखनऊ में आयोजित सैय्यद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन स्पर्धा के मिश्रित युगल के फाइनल में भारत (रायपुर) के ईशान भटनागर और तनिशा क्रेस्टो (गोवा) की जोड़ी ने भारत की ही हेमा नागेन्द्र बाबू और श्रीवैद्या गुरुराजदा की जोड़ी को 21-16,21-12 से हराकर खिताब पर कब्जा कर किया।