खेल
जोस बटलर ने आर अश्विन की टांग खिंचाई करते हुए राजस्थान रॉयल्स में किया स्वागत, कहा- चिंता मत करो…
नई दिल्ली
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Auction) के पहले दिन नीलामी के दौरान आर अश्विन को जब राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा तो हर कोई हैरान रह गया। अश्विन अब आईपीएल के 15वें सीजन में उस टीम के लिए खेलेंगे, जिस टीम में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी शामिल है। अश्विन इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स टीम में थे। लेकिन अब आईपीएल 2022 में अश्विन और बटलर एक ही टीम राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए दिखाई देंगे। अश्विन और बटलर के एक ही टीम में होने से फैंस इसलिए हैरान है क्योंकि आईपीएल में दोनों के बीच का विवाद पुराना है। आईपीएल 2019 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए अश्विन ने उस समय राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज बटलर को मांकडिंग आउट किया था। इस पर काफी विवाद हुआ था। लेकिन अब दोनों ही खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलेंगे।