केएल राहुल में भविष्य में भारत के टेस्ट कप्तान बनने की क्षमता, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सलमान बट कहा –
नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा के इंजर्ड होने के बाद केएल राहुल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। केएल राहुल को ये जिम्मेदारी दिए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने उनका समर्थन भविष्य के कप्तान के तौर पर किया है क्योंकि पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने आइपीएल में अच्छी कप्तानी की थी। भारत के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूप में ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को असिस्ट करते नजर आएंगे। सलमान बट ने केएल राहुल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दिए जाने का स्वागत किया और इसके लिए बीसीसीआइ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स की तरफ से आइपीएल में केएल राहुल अकेले फाइटर थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करने, विकेटकीपिंग व ओपनर की जिम्मेदारी निभाने वाले केएल राहुल को बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी करार दिया। बट ने कहा कि केएल पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं और बेहद सभ्य लीडर हैं ओर वो क्रिकेट के अच्छे विचारक हैं। बेशक आइपीएल में उनके पास एक मजबूत टीम नहीं थी, लेकिन वो अकेले फाइटर बनकर टीम के लिए सामने आए थे।
सलमान बट ने आगे कहा कि केएल राहुल ने विकेट कीपिंग की और पारी की शुरुआत भी की जिससे पता चलता है कि वो जिम्मेदारियों को कितने बेहतरीन तरीके से संभाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप किसी भी खिलाड़ी को उप-कप्तान तभी बनाते हैं जब आप उसे भविष्य के लीडर के रूप में देखते हैं। केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम के भविष्य के कप्तान बन सकते हैं। बट ने कहा कि भारत विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत सकता है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है।