हार के बाद भी खुश हैं रोहित शर्मा, बताया क्या है इसके पीछे का असली कारण
मुंबई
मुंबई इंडियंस को मंगलवार को आईपीएल 2022 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा खुश हैं और उनका कहना है कि उन्हें खुशी है कि लड़कों ने मिले मौक़ों का पूरा फायदा उठाया। रोहित ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम हैदराबाद को हरा देती, लेकिन टिम डेविड के रन आउट ने ऐसा नहीं होने दिया। डेविड ने केवल 18 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की बदौलत 46 रन बनाए और मुंबई को जीत के करीब ला दिया। उन्होंने टी नटराजन के ओवर में चार छक्के ठोके। हालांकि इसी ओवर में वह रन रन आउट हो गए। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में बिना रन दिए विकेट लिया यानी विकेट मेडन ओवर डाला।
रोहित ने मैच के बाद कहा, हम अंतिम ओवर तक मैच में बने हुए थे, जब तक टिम डेविड आउट नहीं हुए। हैदराबाद को बधाई कि उन्होंने अंतिम ओवरों के दबाव में भी अपने खेल और धैर्य बनाए रखा। हम निराश तो जरुर है कि हम कुछ रन पीछे रह गए। हम अंतिम कुछ मैचों में कुछ नए खिलाड़ियों को प्रयोग करना चाहते थे। हमें ख़ु शी है कि कुछ लड़कों ने मिले मौक़ों का पूरा फ़ायदा उठाया। 2 ओवर में 19 रन चाहिए थे, तब भी आप खुद को सपोर्ट करते हो, लेकिन दुर्भाग्यवश हम मैच नहीं जीत सके। सनराइजर्स हैदराबाद को श्रेय देना होगा कि उन्होंने अपना धैर्य नहीं गंवाया। वो काफी घबराने वाला पल था और उन्होंने अंत में अपने आप को नियंत्रण में रखा।'
मुंबई इंडियंस को अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को खेलना है। रोहित ने कहा कि वो आखिरी मैच में चीजों को आसान रखना चाहेगी और वो देखना चाहेंगे कि उनकी टीम सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा, 'हमारे लिए यह बहुत आसान रहेगा। हम सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। अगर मुमकिन हुआ तो अपने अभियान का विजयी अंत करना चाहेंगे। आखिरी मैच में हम सबकुछ आजमाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। अगर मौका मिला कुछ नए लड़कों को आजमाने का, तो हम इस पर भी ध्यान देंगे।'