अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को खेला जाएगा फाइनल मैच
अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को खेला जाएगा फाइनल मैच
सीहोर। शहर सहित आस-पास के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को मंच देने के उद्देश्य से पीपीसीए के तत्वाधान में बीएसआई मैदान पर खेली जा रही अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार की सुबह खेला जाएगा और प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण गुरुवार की शाम को साढ़े चार बजे किया जाएगा।
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गत दिनों आरंभ हुई पीपीसीए के तत्वाधान में अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमों को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता में शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए पीपीसीए रेड और पीपीसीए ब्लू के मध्य खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में अनेक खिलाडिय़ों ने शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए खेल के हर क्षेत्र में अपनी कला दिखाई है। बुधवार की सुबह नौ बजे 90-90 ओवर का यह दो दिवसीय मैच खेला जाएगा। इसके पहले दिन बल्लेबाजी करने वाली टीम 90 ओवर खेलेगी और उसके बाद गुरुवार दूसरी टीम 90 ओवर में लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी। गुरुवार को समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, एसडीएम बृजेश सक्सेना, कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधोलिया, समाजसेवी नितिन कुशवाहा, पंकज गुप्ता, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा और राहुल सिंह आदि विजेता टीम को ट्राफ और अन्य पुरस्कारों को वितरण करेंगे। प्रतियोगिता में पीपीसीए के कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी और आदर्श राय ने सभी खेल प्रेमियों से खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। अपील करने वालों में कोच मदन कुशवाहा, आशीष शर्मा, हेमंत केसरिया, राकेश धनगर, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा, अभिषेक परसाई, कमलेश पारोच, संतोष पांडे, नागेन्द्र व्यास, राजेश विलय, गौरव पिचोनिया, अतुल कुशवाहा, प्रकेंश राय, सचिन कीर, अमित शर्मा आदि शामिल है।
आज खेला जाएगा अंडर-13 क्रिकेट मुकाबला
मंगलवार को सुबह नौ बजे पीपीसीए के तत्वाधान में अंडर-13 की दो क्रिकेट टीमों के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। उक्त मैच 30-30 ओवर का खेला जाएगा। इसमें काका ए और काका बी के मध्य मुकाबला खेला जाएगा।