खेल
उमरान मलिक आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड कर बने हीरो
नई दिल्ली
Umran Malik को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, पहले मैच में वह महज एक ओवर गेंदबाजी कर पाए, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। उमरान ने आयरलैंड के खिलाफ हाइ स्कोरिंग मैच में चार ओवर में 42 रन खर्चकर एक विकेट लिया। उमरान को कप्तान हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर के लिए बचाकर रखा था और इस तेज गेंदबाज ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। मार्क एडेर और जॉर्ज डॉकरेल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में लग रहा था कि आयरलैंड आखिरी ओवर में 17 रन बनाकर बड़ा उलटफेर करेगा, लेकिन उमरान ने अपनी स्पीड और चालाकी से भारत को मैच में जीत दिलाई।