उमरान मलिक का शानदार जवाब, पाकिस्तानी गेंदबाज को नहीं करता फोलो, ये भारतीय हैं मेरे आदर्श
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है। दुनियाभर के दिग्गज उनको भविष्य का सितारा बता रहे हैं और कई महान गेंदबाजों के साथ तुलनी भी की जा रही है। आस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रेट ली ने उमरान की रफ्तार और गेंदबाजी को पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस जैसा बताया था। इस पर उनकी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा है कि वह भारतीय गेंदबाजों को आदर्श मानते हैं। उमरान ने कहा, "मैंने वकार यूनिस को फोलो नहीं किया है। मेरा पास अपना एक स्वभाविक एक्शन है। मेरे आदर्श तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार भाई हैं। मैं उनको फोलो किया करता था जब खेलता था, जब उनको साथ रहा तो भी उनसे काफी कुछ सीखने की कोशिश की।"
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में उभरे उमरान ने हालिया सीजन में धमाल प्रदर्शन किया। सनराइजर्स हैदरबाद की तरफ से खेलने वाले उमरान ने 14 मैच में कुल 22 विकेट चटकाए जिसमें गुजरात के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल था। टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी का इनाम चयनकर्ताओं ने उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल करके दिया। "ऐसे भावनाओं में बह जाने का तो कोई मतलब ही नहीं है। जो कुछ आपके भाग्य में लिखा है वो तो होना ही है। मैं अपने देश के लिए अपना सबसे बेहतरीन देना चाहूंगा। मुझे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए मौका दिया गया है। मेरा लक्ष्य होगा कि इन सभी मुकाबलों अच्छा प्रदर्शन करूं और अकेले दम पर मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत दिलाउं।" "सबसे पहले जो मुझे पूरे भारत से सम्मान और प्यार मिला है उसके लिए बहुत ही ज्यादा शुक्रगुजार हूं। रिश्तेदार और बाकी लोग लगातार मेरे घर आ रहे हैं, इससे बहुत ही अच्छा महसूस होता है। मैं आईपीएल के बाद थोड़ा व्यस्त हो गया, लेकिन अपनी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस को कभी भी मिस नहीं किया।"