खेल

मैच के बाद विराट कोहली हुए इमोशनल

गुरुवार रात 1020 दिनों के शतक के सूखे को खत्म कर विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि कोहली इस अंदाज में अपने शतक के सूखे को खत्म करेंगे। दरअसल, कोहली इससे पहले 103 T20I मुकाबले खेले थे मगर उन्होंने इस फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया था। खैर किंग कोहली ने फैंस के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71वां शतक ठोका। मैच के बाद कोहली के बयान में उनका दर्द छलका। कोहली ने कहा कि उनकी 60-70 रनों की पारी को भी फेलियर कहा जा रहा था जो काफी चौंकाने वाला था। वहीं इसी के साथ कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को अपनी इस सफलता का श्रेय दिया।मैच के बाद मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने पहुंचे विराट कोहली ने कहा 'सबसे पहले मैं आभारी हूं कि आज का दिन ऐसा गुजरा क्रिकेट से दूर रहने की वजह से मैं बहुत कुछ सीख पाया और अपनी खामियों के बारे में जान पाया। मैंने पहले भी एक विशेष इंसान का उल्लेख किया था-अनुष्का, जो इन कठिन समय में मेरे साथ खड़ी रही। मेरे खराब दौर में भी वह वो मेरे साथ थी और उसने सब देखा। वह मुझे सही मार्गदर्शन देती रही। उसने मुझे चीजों को नए तरीके से देखना सिखाया और इस वजह से मैं रिलैक्स होकर वापस आया।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button