बेटी वामिका को देख जीत के बाद ऐसे चिल्लाए विराट कोहली
![](https://sehorehulchal.com/wp-content/uploads/2021/12/virat-9-780x470.jpg)
नई दिल्ली
साल 2021 भारतीय टेस्ट टीम के लिए यादगार रहा है। शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी, फिर इंग्लैंड में लॉर्ड्स और द ओवल मैदान पर जीत दर्ज कर इतिहास रहा। साल का अंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की जीत के साथ हुआ। यह पहला मौका है, जब भारत ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन पर मात दी। कप्तान विराट कोहली की जीत का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बेटी वामिका भी थी। जीत के बाद विराट जिस तरह से अनुष्का और वामिका को देखकर खुशी में चिल्लाए, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह टेस्ट सीरीज खाली स्टेडियम में खेली जा रही है और इसी वजह से क्रिकेटरों की फैमिली के अलावा स्टेडियम में बाकी फैन्स को एंट्री नहीं दी गई थी। अनुष्का मैच के निर्णायक दिन वामिका के साथ स्टेडियम में मौजूद नजर आईं। विराट जब जीतकर मैदान से लौट रहे थे, तो बेटी और पत्नी की तरफ वेव किया और जोश में तेजी से चिल्लाए।