जो रूट की नकल करते दिखे विराट कोहली, बार्मी-आर्मी ने कर दिया Troll
नई दिल्ली
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर अपने बैट को बिना सहारे सीधा खड़ा करते देखा गया था, वह वीडियो खूब वायरल हुआ था। रूट के बैट बैलेंसिंग को देखने के बाद लोग उन्हें जादूगर तक कहने लगे थे। अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी ऐसा ही कुछ करने की कोशिश करते दिखे, लेकिन सफल नहीं हो सके। लीसेस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान विराट नॉनस्ट्राइकर एंड पर रूट की तरह अपने बैट को बैलेंस करने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन उनसे ऐसा हो नहीं पाया।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इंग्लैंड बार्मी आर्मी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया है। बार्मी आर्मी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'विराट कोहली ने जो रूट को कॉपी करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।'