इंग्लैंड को हराने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ‘मिशन इंडिया’ के लिए रवाना
नई दिल्ली
अपने घर में इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से मात देने के बाद वेस्टइंडीज की टीम अब अगले मिशन पर भारत दौरे के लिए रवाना हो गई है। कैरेबियाई टीम को भारत में 6 से 20 फरवरी तक तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी वाली विंडीज टीम भारत दौरे के लिए रवाना हो चुकी है और वे आज रात तक अहमदाबाद पहुंचेगी, जहां टीम को अगले तीन दिन तक क्वारंटाइन में रहना है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोशल मीडिया पर टीम की रवानगी की कुछ फोटो भी पोस्ट की है और इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'अगला पड़ाव, इंडिया। जहां हमें 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं। मिशन जारी है।'
रवानगी से पहले जेसन होल्डर ने भारत को चेताया
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा हुआ है। सीरीज जीत के नायक रहे ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने रवानगी से पहले भारत को चेताते हुए कहा कि टीम इंडिया को उसके घर में हराना मुश्किल होगा लेकिन असंभव नहीं। होल्डर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 15 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने अंतिम पांचवें टी20 मैच में हैट्रिक लेते हुए 4 गेंदों पर 4 विकेट चटकाए थे। इस प्रदर्शन का होल्डर का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा हुआ है। इससे पहले, पोलार्ड ने कहा था कि उनकी नजरें भारत के खिलाफ सीरीज जीतने पर होगी।
भारत दौरे पर विंडीज टीम का शेड्यूल
कैरेबियाई टीम को भारत दौरे पर 3 वनडे और 3 T20 मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 को, दूसरा 9 और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा। तीन मैचों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत और वेस्टइंडीज की टीम इसके बाद कोलकाता के रवाना होगी, जहां उन्हें ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को होंगे। टी20 सीरीज के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 75 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी।
टीमें:
वेस्टइंडीज वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलन, नक्रमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।
वेस्टइंडीज T20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ODI टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।
टीम इंडिया की T20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।