खेल

रन आउट करने से चूके पंत तो फैन्स को आई धोनी की याद 

ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाज को रन आउट करने का मौका गंवा दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही फैन्स महेंद्र सिंह धोनी को भी याद कर रहे हैं।
एशिया कप में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया। इस हार के साथ टीम इंडिया पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। सुपर-4 के मुकाबले में एक वक्त श्रीलंका का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। 174 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका ने बिना कोई विकेट गंवाए 97 रन बना लिए थे और लग रहा था कि टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। हालांकि, भारतीय टीम ने वापसी की और चार ओवर के अंदर श्रीलंका के चार विकेट गिरा दिए। 20वें ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए सात रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर भानुका राजपक्षा और दासुन शनाका मौजूद थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को सौंपी। अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की और शुरुआती चार गेंदों में बेहतरीन यॉर्कर फेंके और पांच रन दिए। पांचवीं गेंद पर शनाका शॉट लगाने से चूक गए और गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास पहुंची। नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद राजपक्षा ने चालाकी दिखाते हुए रन के लिए भागे। तब पंत के पास राजपक्षा को रन आउट करने का मौका था। पंत ने विकेटकीपिंग ग्लव्स भी इसी मौके के लिए उतार रखे थे, ताकि वह रन आउट कर सकें। त ने विकेट पर थ्रो भी किया, लेकिन राजपक्षा की किस्मत अच्छी थी और गेंद स्टंप के बगल से निकल गई। पंत का थ्रो अर्शदीप के पास पहुंचा। अर्शदीप ने नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर थ्रो किया, लेकिन वह भी चूक गए। बाई पर श्रीलंका ने दो रन हासिल किए और इस तरह श्रीलंका ने मैच छह विकेट से जीत लिया। अहम मुकाबले में अहम मौके पर पंत द्वारा रन आउट करने के मौके से चूक जाने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। फैन्स को पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की भी याद आई।धोनी ने थ्रो करने की बजाय तेजी दिखाते हुए दौड़कर स्टंप के पास पहुंचे और बल्लेबाज को रन आउट किया। फैन्स ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि पंत ने क्यों इस तरह की तेजी नहीं दिखाई और अपनी जगह पर खड़े रहकर थ्रो कर दिया। फैन्स ने लिखा कि इस तरह के मौके पर धोनी की कमी खलती है। बता दें कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 72 रन की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button