पत्नी को लेने जा रहा था ससुराल, भटककर पहुंच गया पाकिस्तान, सुनाई पूरी आपबीती
बक्सर
बिहार के बक्सर जिले के चौसा नगर पंचायत के खिलाफतपुर गांव के रहनेवाले 35 वर्षीय छवि मुसहर के पाकिस्तान पहुंच जाने की कहानी भी अजीबोगरीब है। स्व. लोरिक मुसहर के पांच बेटों में तीसरे छवि मुसहर की शादी भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र में स्थित गांव में हुई थी। बेटा भी पैदा हुआ।
छवि ने बताया कि उसकी पत्नी एक बार यहां से अपने मायके चली गई थी। उससे मिलने और घर लाने के लिए वह बारह साल पहले अपनी ससुराल लाल किला एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहा था, तभी कुल्हड़ियां में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद छूटने के बाद वह घर जाने के क्रम में इधर-उधर भटक गया। वहीं से बॉर्डर पारकर वह कब कैसे पाकिस्तान चला गया कुछ भी पता नहीं चला।
उसने बताया कि तीन साल पूर्व उसको पता चला कि वह पाकिस्तान में है। वहां की पुलिस ने पकड़ कर उससे काफी पूछताछ कर पिटाई भी की। उसने वहां की पुलिस को बताया कि वह ससुराल जा रहा था। इसके बाद उसे जेल में बंद कर दिया। उसके बाद उसको वहां तंग नहीं किया जाता था। भोजन अच्छा दिया जाता था।