राज्य

मुंबई, अमृतसर और एर्नाकुलम की स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू

लखनऊ
 

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें मुंबई, अमृतसर और एर्नाकुलम के लिए चलेंगी। लखनऊ से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन अगल-अलग तारीखों में होगा। यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों में सीटों का आरक्षण खोल दिया गया है।

ट्रेन नंबर 01028 गोरखपुर से दो जुलाई तक हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व रविवार को चलेगी। वापसी में 01027 लोकमान्य तिलक से 30 जून तक हर मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को चलेगी।
ट्रेन नंबर 02576 गोरखपुर से 26 जून तक हर रविवार को चलेगी। वापसी में 02575 हैदराबाद से 24 जून तक हर शुक्रवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर से 24 जून तक हर शुक्रवार को चलेगी। वापसी में 05054 बांद्रा से 25 जून तक हर शनिवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 05005 गोरखपुर से 24 जून तक हर शुक्रवार को चलेगी। वापसी में 05006 अमृतसर से 25 जून तक हर शनिवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 05303 गोरखपुर से 25 जून तक हर शनिवार को चलेगी। वापसी में 05304 एर्नाकुलम से 27 जून तक हर सोमवार को चलेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button