राज्य
आज से दो अप्रैल तक लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी निरस्त, कई बदले रूट से
लखनऊ
लखनऊ मंडल के अमेठी-मिसरौली-अंतु स्टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण के चलते नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस दौरान लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी 27 मार्च से दो अप्रैल तक निरस्त रहेगी। इस बीच जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले रेल खंड से चलेगी।
ट्रेन नंबर 14203 व 14204 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 मार्च से दो अप्रैल तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 14219 व 14220 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया अमेठी 28 मार्च से दो अप्रैल तक रद्द रहेगी।
प्रतापगढ़-भोपाल ट्रेन रायबरेली तक जाएगी
ट्रेन नंबर 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 27, 29 व एक अप्रैल तक रायबरेली तक चलेगी। ट्रेन नंबर 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस 28 व 30 मार्च तथा 02 अप्रैल को रायबरेली से चलेगी। यह ट्रेन रायबरेली तथा प्रतापगढ के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।