उम्मीदवारों की सूची आने से पहले भड़ाना ने बताया पश्चिमी यूपी की किस सीट से लड़ेंगे चुनाव
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की मीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा के निलंबित विधायक अवतार सिंह भड़ाना राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए हैं। जेवर निर्वाचन क्षेत्र से सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार होने की संभावना है। अवतार सिंह समाजवादी और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। भड़ाना चार बार के सांसद हैं, जो तीन बार फरीदाबाद से और एक बार मेरठ से कांग्रेस के टिकट पर जीते हैं। भाजपा के विधायक रहते हुए अवतार भड़ाना ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा की फरीदाबाद सीट से कांग्रेस के सिंबल पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और मौजूदा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से रिकार्ड मतों से हार गए।
भड़ाना ने कहा कि वह कड़ी टक्कर के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि मैं गठबंधन से लड़ूंगा। जेवर सीट सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत रालोद के पास आई है और मैं रालोद के चुनाव चिह्न पर लड़ूंगा। गठबंधन को सरकार बनाने के लिए पश्चिमी यूपी क्षेत्र को जीतने की जरूरत है और इसलिए मैं भाजपा द्वारा जीती गई सीटों की संख्या को कम करने में मदद करने आया हूं। '