राज्य

डुमरियागंज से जीतीं सपा की सैयदा खातून के 15 समर्थकों पर धार्मिक उन्‍माद फैलाने का आरोप, विधायक पर भी केस

 सिद्धार्थनग

यूपी विधानसभा चुनाव-2022: सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट से भाजपा प्रत्‍याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ सपा के टिकट पर जीत हासिल करने वाली सैयदा खातून के 15 समर्थकों पर आपत्तिजनक नारेबाजी और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं सैयदा खातून सहित 250 लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। इस आशय का वीडियो वायरल होने के बाद डुमरियागंज पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

डुमरियागंज थाना के एसएसआई रमाकांत सरोज ने गुरुवार की रात थाने में तहरीर दी है। इसके मुताबिक गुरुवार रात गश्त के दौरान सपा कार्यालय पर नारेबाजी हो रही थी। पहुंच कर मना किया गया लेकिन कोई माना नहीं। उनसे बताया भी गया कि धारा 144 लगी है और इस तरह गतिविधि नहीं की जा सकती है। एसएसआई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रात में ही सपा से चुनाव जीतने वाली सैयदा खातून समेत 250 अज्ञात सपा समर्थकों पर धारा 144 के उललंघन के आरोप में धारा 188 व 143 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी। इस बीच वहीं का एक वीडियो वायरल हुआ, जो गुरुवार रात का ही बताया जा रहा है। इसमें कुछ उन्मादी नारेबाजी के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने जैसे नारे लगाए जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 15 लोगों को चिह्नित कर शुक्रवार को उन पर धारा 143, 153 (ए), 188 व 505 (2) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

डुमरियागज से जीती सैय्यदा खातून सहित ढाई सौ अज्ञात के खिलाफ डुमरियागंज थाना में गुरुवार की रात धारा 144 उल्लंघन संबंधी केस दर्ज किया गया था। शुक्रवार को उन्हीं में से 15 लोगों को चिन्हित कर धार्मिक उन्माद फैलाने का भी केस दर्ज किया गया है।
डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button