राज्य

नए साल पर लखनऊ के चौराहों पर लगेंगे हेल्थ एटीएम, होंगी ये सुविधाएं

लखनऊ

कोविड की तीसरी लहर आने की आशंकाओं से पहले शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं का आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में हेल्थ एटीएम लगने हैं। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई। शहर में 100 स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाना प्रस्तावित हैं।  पहले चरण में लगने वाले हेल्थ एटीएम के लिए 60 स्थानों का चयन भी कर लिया और हेल्थ एटीएम के कियोस्क तैयार करना शुरू हो गए हैं।  दिसम्बर अन्त दस स्थानों पर कियोस्क इंस्टाल कर दिए जाएंगे। मण्डलायुक्त कार्यालय में हेल्थ एटीएम कियोस्क बनना शुरू हो गया है। जिन साठ स्थानों का चयन पहले चरण में किया गया है। उनमें  आठों जोनल कार्यालय, लखनऊ चिड़ियाघर, एलडीए व आवास विकास के पार्क के साथ ही मेट्रो स्टेशन को भी शामिल किया गया है। हेल्थ एटीएम से टेलीमेडिसिन के जरिए एसजीपीजीआई के विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज के अलावा बीपी, शुगर व यूरिन समेत 22 जांचें करवाने की सुविधा  मिलेगी। इनका शुल्क काफी मामूली होगा। नए साल में साठ हेल्थ एटीएम संचालित होने लगेंगे।  

स्वास्थ्य के प्रति सचेत लोगों को जांच के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पडेÞगे। इंदिरा नगर में तकरोही मार्केट, अरविंदो पार्क, लवकुश नगर, स्वर्ण जयंती पार्क, शक्ति नगर ढाल, पॉलिटेक्निक चौराहा, कमता चौराहा, बीबीडी चिनहट, टेढ़ीपुलिया, डंडइया बाजार, इंजीनियरिंग चौराहा, हजरतगंज मार्र्केट, पत्रकारपुरम, बाबूगंज, रॉलय होटल, लालबत्ती चौराहा, रविंद्रालय, चरक चौराहा, ग्वारी चौराहा नियर एयरपोर्ट, अवध चौराहा, जोनल कार्यालय, सिकंदराबाग चौराहा, लोहिया पार्क, गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती रिवर फ्रंट, अंबेडकर पार्क, हाईकोर्ट, रजिस्ट्रार आफिस व लखनऊ चिड़ियाघर के आस पास हेल्थ एटीएम कियोस्क लगेंगे।  

इलाज और जांच का शुल्क लगेगा

हेल्थ एटीएम के जरिए दी जाने वाली जांच का शुल्क भी लिया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों से समय लेकर दिखाने की सुविधा का भी शुल्क रहेगा। हालांकि यह शुल्क मामूली रहेगा। यह रेट पीजीआई तय करेगा। आवश्यकता होने पर पीजीआई की ओपीडी में दिखाने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अलग से शुल्क देना होगा। अधिकतम 100 रुपये शुल्क हो सकता है। मरीजों की जांच और इलाज का रिकॉर्ड भी एसजीपीजीआई के टेलीमेडिसिन हब पर सुरक्षित रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button