प्रेमी-प्रेमिका ने खाया लिया जहर, युवक की मौत
बस्ती
बालिग व सजातीय होने के बावजूद घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हुए तो प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। युवक ने दम तोड़ दिया जबकि युवती को जिला अस्पताल से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी है।
सोनहा थाना क्षेत्र के दो पड़ोसी गांवों के रहने वाले बालिग व सजातीय युवक-युवती के बीच काफी दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मुंबई में पेंटिंग का काम करने वाला युवक दो जून को गांव आया था। दोनों ने अपने परिजनों के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मना कर दिया। आहत प्रेमी युगल ने रविवार की रात गांव के बाहर बागीचे में बैठकर एक साथ मौत को गला लगाने की ठान ली।
नमकीन और कोल्ड ड्रिंक के साथ दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर युवक ने मोबाइल से अपने एक दोस्त को आडियो मैसेज भेजकर स्वेच्छा से जान देने व परिजनों को कोई दोष नहीं देने अथवा उन्हें परेशान नहीं करने की बात कही। युवक के दोस्त ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी तो सभी उसे खोजने निकल पड़े।