बड़े पैमाने पर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, भोजपुर और वैशाली समेत 13 जिलों के डीएम और पांच जिलों के एसपी बदले
पटना
बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 13 जिलों के डीएम और 5 जिलों के एसपी बदले गए हैं। इसके अलावा भी कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। भोजपुर, अररिया, मधुबनी, किशनगंज, बेगूसराय, नवादा, वैशाली, पूर्णिया, शेखपुरा, जहानाबाद, बांका और शिवहर में नए डीएम की तैनाती की गई है। वहीं, नवादा, बांका, मधुबनी, अरवल और लखीसराय एसपी का भी तबादला किया गया है।
शनिवार की देर रात तबादलों से संबंधित अधिसूचना सामान्य प्रशासन और गृह विभाग द्वारा जारी कर दी गई। अधिसूचना के मुताबिक, समाज कल्याण के निदशेक राजकुमार भोजपुर के डीएम बनाए गए हैं। शेखपुरा की डीएम इनायत खान अररिया, अरविंद कुमार वर्मा को बेगूसराय से डीएम मधुबनी, राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री को डीएम किशनगंज, रौशन कुशवाहा को भोजपुर से डीएम बेगूसराय, उदिता सिंह को वैशाली से डीएम नवादा, यशपाल मीना को नवादा से डीएम वैशाली, शिवहर भगत को बांका से डीएम पूर्णिया बनाया गया है।
वहीं, जेल आईजी मनेश कुमार मीणा को डीएम सीतामढ़ी, संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग सावन कुमार को डीएम शेखपुरा, डीडीसी पटना रिचि पांडेय को डीएम जहानाबाद, संयुक्त सचिव खान एवं भू-तत्व विभाग अंशुल कुमार को डीएम बांका, प्रबंध निदेशक नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मुकुल कुमार गुप्ता को डीएम शिवहर बनाया गया है। सचिव शिक्षा विभाग असंगवा चुबा आओ को राज्य परियोजना निदेशक और प्रबंध निदेशक राज्य शैक्षणिक आधारभूत सरंचना विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।