मां नहीं बन पा रही थी पत्नी तो लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर दी हत्या

मैनपुरी
लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या करने के बाद फरार चल रहे हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपने अपराध का स्वीकार कर लिया। जानकारी दी कि 16 साल से उसकी पत्नी मां नहीं बन पा रही थी। इसको लेकर पत्नी से उसका विवाद हुआ था। पूछताछ के बाद हत्यारोपी पति को जेल भेजा गया है।
मंगलवार को एसपी अशोक कुमार राय ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 21 मार्च को रनवीर पुत्र देवीदयाल निवासी अहिरवा थाना एलाऊ ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके बहनोई योगेश पुत्र बाबूराम निवासी गड़रियान थाना दन्नाहार ने उसकी बहन को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस तहरीर पर दन्नाहार पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
हत्यारोपी बोला,मौत का उसे भी दुख है
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्यारोपी पति ने खुलासा किया कि 16 साल से उसकी पत्नी मां नहीं बन पा रही थी। उसे पिता का सुख नहीं मिल पा रहा था। इसको लेकर पत्नी से उसका अक्सर विवाद होता था। वह शराब पीने का आदी भी हो गया था। घटना वाले दिन इसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ तो उसने उसे धक्का मार दिया था। जिससे उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। हत्यारोपी ने ये भी कहा कि पत्नी की मौत का उसे भी बहुत दुख है। इस दौरान सीओसिटी अमर बहादुर सिंह भी मौजूद रहे। खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।