राज्य

मायावती ने 54 उम्मीदवारों को जारी की नई लिस्ट, सीएम योगी के सामने चुनाव लड़ेंगे ख्वाजा शमसुद्दीन

लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार 05 फरवरी को एक और लिस्ट जारी की है। 54 उम्मीदवारों को इस लिस्ट में मायावती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामने ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान में उतार है। ख्वाजा शमसुद्दीन गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी को चुनौती देंगे। बीएसपी द्वारा जारी इस लिस्ट में गोरखपुर के साथ ही कुशीनगर, देवरिया, बलिया, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और बस्ती जिले की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
 

गोरखपुर जिले की कैम्पियरगंज विधानसभा सीट से चंद्र प्रकाश निषाद, पिपराइच से दीपक अग्रवाल, गोरखपुर शहर से ख्वाजा शमसुद्दीन, गोरखपुर देहात से दारा सिंह निषाद, सहजनवां से श्रीमती अन्जू सिंह, खजनी से विद्यासागर, चौरी-चौरा से वीरेंद्र पाण्डेय, बांसगांव से राम नयन आजाद और चिल्लूपार से राजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। अम्बेडकर नगर जिले की कटेहरी सीट से प्रतीक पाण्डेय, टाण्डा से श्रीमती शबाना खातून, आलापुर से श्रीमती केशरा देवी गौतम, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह और अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा को टिकट दिया है।

बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से बसपा ने दो बार के विधायक उमाशंकर सिंह पर भरोसा जताया है। फेफना विधानसभा सीट से बसपा के कमलदेव सिंह यादव, बलिया सदर सीट से शिवदास उर्फ मदन वर्मा उम्मीदवार होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button